Sunday, June 4, 2023

चोरों ने उड़ाए सोलर प्लेट व पानी की टंकी समेत हजारों रुपए के समान

Must Read

बृजेश शर्मा मंटू (संवाददाता)

डाला । विकासखंड चोपन के ग्राम पंचायत कोटा अंतर्गत नया नवटोलिया टोला में बंद पड़े गौशाला में से गुरुवार की रात्रि सोलर प्लेट व पानी की टंकी समेत हजारों रुपये के समानो की चोरी हो गई।
ग्राम पंचायत कोटा के तेलगुड़वा क्षेत्र में बंद पड़े गौशाला में लगा सोलर प्लेट व पानी की टंकी समेत अन्य समानो की चोरी हो गई।जिसकी जानकारी होने पर बस्ती निवासी प्रताप ने ग्राम प्रधान कोटा व क्षेत्र के पंचायत सदस्य को सूचना दे दिया है।उसने बताया कि गौशाला में पशुओं को पानी पीने के लिए वाटर सोलर पम्प लगा था। गौशाला बंद होने के बाद सारी व्यवस्था ठप हो गई। बिती रात्रि अज्ञात चोरों ने गौशाला से सोलर प्लेट व पानी की टंकी समेत कुछ अन्य समानो की चोरी कर लिया गया। इस मामले में चोपन थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि चोरी की सूचना दूसरे लोगो से मिली है। घटना स्थल पर पुलिस को भेजा था।अभी तक कोई लिखित तहरीर नहीं मिला है।तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।

ताज़ा ख़बरें

भागलपुर में गंगा नदी पर बन रहा है पुल ताश के पत्तों की भरभरा कर गिरा, कोई जनहानि नहीं

बिहार के भागलपुर में गंगा नदी पर बन रहा है पुल रविवार को ताश के पत्तों की भरभरा कर...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page