घनश्याम पाण्डेय(संवाददाता)

चोपन। स्थानीय थाना क्षेत्र के प्रीत नगर के समीप गुरुवार की सुबह लगभग 8:00 बजे मिर्जापुर से छत्तीसगढ़ की ओर जा रहे एक अधेड़ को अज्ञात वाहन ने अपने चपेट में ले लिया जिससे अधेड़ की मौत हो गई|
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश कुमार मौर्या पुत्र राजेंद्र प्रसाद उम्र 48 वर्ष निवासी असाव गाजीपुर के मूल निवासी हैं कल अपने ससुराल मिर्जापुर अपने पत्नी को छोड़कर लगभग 4:30 बजे अपनी बाईक से छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हुआ लेकिन जैसे ही थाना क्षेत्र के प्रीत नगर के समीप पहुंचा था कि अज्ञात वाहन ने अपने चपेट में ले लिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया स्थानीय लोगों ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया लेकिन तब तक राजेश कुमार मौर्या की मौत हो चुकी थी मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देते हुए शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया वहीं इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया |