Monday, May 29, 2023

कनहरा में लगा स्वास्थ्य मेले का आयोजन

Must Read

अरविन्द गुप्ता (संवाददाता)

कनहरा । स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान को आगे बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के हर गांवों व टोलो में अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य की सुविधाओं को पहुचाने के क्रम में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम कनहरा ग्राम पंचायत में पहुँची व स्वास्थ्य मेले का आयोजन सामुदायिक भवन पर आयोजित किया। स्वास्थ्य मेले में विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी स्टॉल लगाए गए थे। जिसमे लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई गई। स्वास्थ्य मेले में सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श, मोतियाबिद की जांच, आंख, कान, नाक एवं गले की जांच की सुविधा मुहैया कराई गई। इसके अलावा दंत चिकित्सा, त्वचा की जांच, पोषण के लिए परामर्श, एड्स नियंत्रण के लिए परामर्श, कुष्ठ नियंत्रण, टीबी नियंत्रण, मलेरिया और आंखों की जांच की सुविधा भी उपलब्ध रही। उक्त कैम्प का दर्जनो लोगो ने लाभ लिया। इस मौके पर ग्राम प्रधान धनेश कुमार, ओमकार राव,मनीष कुमार,आलोक पांडेय, गायत्री नायक, अभिषेक गुप्ता इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

ताज़ा ख़बरें

निर्विवाद उत्तराधिकार दर्ज कराने को 30 मई से चलेगा दो माह का विशेष अभियान – डीएम

आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता) सोनभद्र । राज्य सरकार निर्विवाद उत्तराधिकारियों के नाम खतौनी में दर्ज करने के लिए 30 मई...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page