Sunday, May 28, 2023

सार्ट सर्किट से गुमटी में लगी आग

Must Read

राजेश कुमार (संवाददाता)

बभनी । थाना क्षेत्र के क्वालिटी सब स्टेशन के बगल में रखे किराना की गुमटी में शार्ट सर्किट से आग लग गयी।सुचना पर पुलिस मौके पहुंच कर आग पर काबू पा लिया।

थाना क्षेत्र के बभनी क्वालिटी सब स्टेशन के बगल में स्थित गुमटी में सोमवार की सुबह सार्ट सर्किट से आग लग गयी।मामले की सुचना पर प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह मौके पर पहुंच आग पर काबू पा लिया। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि गुमटी राजा खान पुत्र स्व0 नजीबुल हसन निवासी चीकू टोला की थी।जो कि क्वालिटी सर्विस स्टेशन बभनी के बगल में है। सोमवार की सुबह सार्ट सर्किट से धुआं उठने लगा।संयोग की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर अग्नि समन यंत्र का प्रयोग कर आग पत्र काबू पा लिया। दुकान में मामूली नुकसान बताया गया।

ताज़ा ख़बरें

दो बाइक का आपस में हुआ भिड़ंत, दो घायल, वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर

बृजेश शर्मा मंटू (संवाददाता) डाला । स्थानीय चौकी क्षेत्र के डाला चढ़ाई पर दो बाइक का आपस मे हुआ...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page