Sunday, June 4, 2023

सैचुरी रेंज मे पत्थर का अवैध खनन करते जेसीबी मशीन को वन विभाग ने पकड़ा

Must Read

राकेश चौबे

मारकुंडी, सोनभद्र । वन्य जीव प्रतिपालक क्षेत्र चुर्क व गुरमा रेंज की संयुक्त टीम ने पत्थर का अवैध खनन करते समय एक जेसीबी मशीन को पकड़कर कर गुरमा रेंज कार्यालय लाकर भारतीय वन्य अधिनियम के सुसंगत धाराओ के तहत सीज कर दिया है। वन्य जीव प्रतिपालक चुर्क डिविजन अरविंद कुमार को दोपहर तकरीबन तीन बजे सूचना मिली की मारकुंडी के पनीकिनिया टोले के समीप घाघर नदी मे एक जेसीबी मशीन से पत्थर/ बोल्डर का अवैध खनन हो रहा है सूचना मिलते ही गुरमा रेंज के अधिकारियों को मौके पर पहुंचने का निर्देश देते हुए स्वम भी मौके पर पहुंच गए देखा की जेसीबी मशीन द्वारा अवैध रूप से पत्थर/बोल्डर की तोड़ाई की जा रही है। मौके से चालक व कार्य करने वाले मजदूर भाग खडा हुए जेसीबी वाहन को अपने कब्जे मे लेकर गुरमा रेंज कार्यालय लाकर भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 5/26 एंव 29, 39,52(क) के तहत सीज कर विवेचना की जा रही है टीम मे वन्य जीव प्रतिपालक डिविजन चुर्क के अलावा क्रमश: वन दरोगा एस0के0 दिक्षित, सुरेन्द्र बहादुर सिंह, राम कैलाश आर्य, आरपी सिंह रहे आदि रहे।

ताज़ा ख़बरें

भागलपुर में गंगा नदी पर बन रहा है पुल ताश के पत्तों की भरभरा कर गिरा, कोई जनहानि नहीं

बिहार के भागलपुर में गंगा नदी पर बन रहा है पुल रविवार को ताश के पत्तों की भरभरा कर...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page