अखिलेश कुमार सिंह (संवाददाता)रामगढ़ । विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सिदेश्वर महादेव मेला ट्रस्ट द्वारा इस वर्ष भी प्राचीन सिद्धेश्वर महादेव मंदिर अहेंई शिवाला गांव प्रांगण में मकर संक्रांति पर्व पर शनिवार को दो दिवसीय मेले का आयोजन प्रारंभ हुआ ।
मेले में सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सिद्धेश्वर महादेव मंदिर मेला समिति के आयोजकत्व में लगे दो दिवसीय मेले में मुख्य अतिथि सदर विधायक भूपेश चौबे ,जिला अध्यक्ष अजीत चौबे, ब्लाक प्रमुख रावर्ट्सगंज अजीत रावत, नगवा ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह समेत अन्य की उपस्थिति में गरीब असहायों को को 500 कंबल का वितरण किया गया। सर्दी के मौसम में कम्बल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे ।
इस मौके पर मेला समिति के सचिव दिलीप चौबे,, अरुण तिवारी समेत भोला सिंह ,सुनील सिंह, कृष्ण मुरारी गुप्ता, किरण त्रिपाठी, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष पुष्पा सिंह, राज बहादुर सिंह, शिवप्रकाश सिंह, लालबहादुर पांडे, समेत कई लोग उपस्थित रहे।
Must Read