रमेश ( संवाददाता )

दुद्धी। बाह्य न्यायालय दुद्धी, सोनभद्र में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी व अपर जिलाजज के न्यायालयों का निर्माण व दुद्धी को जिला बनाने की मांग को लेकर सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभु सिंह कुशवाहा एडवोकेट व दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष व निवर्तमान भाजपा जिला मंत्री विपिन बिहारी के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल दुद्धी विधायक रामदुलार सिंह गौड़ को मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। इलाहाबाद हाई कोर्टद्वारा संतुति प्राप्त वादकारी हित में वाह्य न्यायालय दुद्धी सोनभद्र में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं अपर जिला जज के न्यायालयों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान कराए जाने की मांग उत्तर प्रदेश सरकार से की गई है।सिविल बार एशोसिएशन के अध्यक्ष प्रभु सिंह कुशवाहा ने बताया कि जल्द ही प्रतिनिधिमंडल माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेगा।
प्रतिनिधि मंडल में चेयरमैन रामलोचन तिवारी एडवोकेट, जवाहर लाल अग्रहरि एडवोकेट, सत्यनारायण यादव एडवोकेट,रामपाल जौहरी एडवोकेट,अनिल प्रताप कुशवाहा, रमाशंकर मिश्रा एडवोकेट, राम सागर एडवोकेट सहित अन्य मौजूद रहे।