Monday, May 29, 2023

ग्रामीणों ने राज्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन

Must Read

बृजेश शर्मा मंटू (संवाददाता)

डाला । स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत रेक्सहवा वार्ड 8 में स्थित सामुदायिक जच्चा बच्चा केंद्र तक एंबुलेंस ना पहुंच पाने के संबंध में डाला नवनिर्माण सेना द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण व अनुसूचित जाति/जनजाति राज्य मंत्री श्री संजीव सिंह गौड़ को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान डाला नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अंशु पटेल ने कहा कि डाला नगर पंचायत क्षेत्र के रेक्सहवा में एक सामुदायिक जच्चा बच्चा केंद्र है,जिसमें प्रतिदिन कितनी ही महिलाओं की डिलीवरी होती है परंतु जब समस्या गंभीर हो जाती है या किसी कारणवश उन्हें आगे रेफर किया जाता है तो किसी भी परिस्थिति में वहां एंबुलेंस नहीं आती। एंबुलेंस कर्मियों द्वारा वहां का रास्ता अति जर्जर होने के कारण केंद्र तक एंबुलेंस ले जाने में असमर्थता जताई जाती है और मरीज को वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर स्थित रामलीला मैदान या कहीं सड़क तक लाने की बात कही जाती है। उक्त आशय में डाला रामलीला मैदान में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में आए राज्य मंत्री श्री संजीव सिंह गौड़ ने तत्काल वहां मौजूद चिकित्सा अधिकारियों को उक्त समस्या का जल्द से जल्द निवारण करने व लोगों को हो रही असुविधा को दूर करने के संबंध में तत्काल निर्देशित किया। इस दौरान डाला नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अंशु पटेल, महामंत्री प्रशांत कुमार पाल, उपाध्यक्ष गोविंद भारद्वाज, राजू पाठक, रोहित पाठक, विजय कुमार आदि मौजूद रहे।

ताज़ा ख़बरें

फर्जी रिलीजिंग के बाद अब सामने आया गिट्टी भंडारण की आड़ में फर्जी ई-प्रपत्र का खेल, खनन अधिकारी ने 6 के खिलाफ दर्ज कराया...

शान्तनु कुमार - भंडारण लाइसेंस की अवधि समाप्त होने के बाद भी जारी किया जा रहा था ई-प्रपत्र सी -...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page