सोनभद्र

विशाल भण्डारे के साथ राजा लाखन वीर बाबा के वार्षिकोत्सव का हुआ समापन

घनश्याम पाण्डेय(संवाददाता)

चोपन। राजा लाखन वीर बाबा का शनिवार को वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम विशाल भंडारे के साथ सम्पन्न हो गया| बताते चलें कि विगत 33 वर्षों से यह कार्यक्रम होता चला आ रहा है जिसमें नगर सहित गाँव के लोगों का बहुत बड़ा योगदान रहता है बाबा फौजदार कमेटी के उर्जावान कार्यकर्ता इस आयोजन को लेकर दो महीने पहले से ही तैयारी में लग जाते हैं जिसमें मकरसंक्रांति के एक दिन पहले से ही चौबीस घंटे का अखंड हरिकिर्तन होता है उसके पश्चात दुसरे दिन हरिकिर्तन के समापन के पश्चात सत्यनारायण भगवान का कथा एवं हवन पूजन के समापन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है जिसमें चोपन गाँव, गड़ईडिह, सिंदुरिया, बर्दिया सहित नगर के हजारों की संख्या में भक्त प्रसाद ग्रहण करते हैं।गौरतलब हो कि श्री राजा लाखन वीर बाबा ग्राम देवता के नाम से विराजमान हैं कोई भी शुभ कार्य बिना इनके आवाह्न के नहीं होता है लोग बताते हैं कि शादी व्याह जैसे शुभ कार्य में सर्वप्रथम लाखन वीर बाबा को आमंत्रित करने के बाद ही अन्य लोगों को आमंत्रित किया जाता है यहाँ प्रायः मनौती पूरी होने पर लोग बाग सत्यनारायण भगवान कथा सुनते हैं| इस मौके पर बाबा फौजदार कमेटी के दयाशंकर, अमरनाथ चौधरी, बलवंत कुशवाहा, बड़क गुप्ता, अर्जून सिंह, मुन्ना केशरी, लोकनाथ केशरी, सिताराम केशरी के साथ ही उस्मान अली, राम सुंदर निषाद, संजय जैन, प्रदीप अग्रवाल, शेर खान, रोहित विंद, लवकुश भारती, अशोक सिंघल, धर्मेन्द्र जायसवाल, राधारमण पाण्डेय, सतीश यादव, शारदा पाठक सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत अपने दलबल के साथ तटस्थ रहे|

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button