सोनभद्र

एनटीपीसी रिहंद में बालिका सशक्तिकरण अभियान शीतकालीन कार्यशाला का सफलतापूर्वक समापन

मुकेश अग्रवाल (संवाददाता)

बीजपुर। एनटीपीसी रिहंद ना सिर्फ देश को बिजली बनाकर प्रकाशित करने का कार्य कर रही है अपितु अपने सीएसआर विभाग के माध्यम से अपने परियोजना के आप-पास के क्षेत्रों में निवास कर रहे ग्रामीणों के जीवन स्तर को सुधारने हेतु विभिन्न कार्यक्रम चलाकर उनके जीवन को प्रकाशमान कर रही है । इसी तारतम्य में नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत एनटीपीसी रिहंद में 23 मई 2022 से 18 जून 2022 तक चले बालिका सशक्तिकरण अभियान की बालिकाओं हेतु 05 जनवरी 2023 से 12 जनवरी 2023 तक चले बालिका सशक्तिकरण अभियान शीतकालीन कार्यशाला का समापन गुरुवार को एनटीपीसी रिहंद परिसर स्थित इंद्रधनुष प्रेक्षागृह में अध्यक्ष वर्तिका महिला मण्डल कृष्णा चट्टोपाध्याय के उपस्थिती में हुआ। इस बालिका सशक्तिकरण अभियान शीतकालीन कार्यशाला का समापन अध्यक्ष वर्तिका महिला मण्डल कृष्णा चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक प्रचालन एवं अनुरक्षण पंकज मेदिरत्ता, सभी महाप्रबंधकगण, डीसी सीआईएसएफ़ एवं वर्तिका महिला मंडल की वरिष्ठ सदस्याएं, आस-पास के गांवों के ग्राम प्रधानों एवं विद्यालयों के प्रधानाचार्य ने दीप प्रज्ज्वलित एवं एनटीपीसी गीत गाकर किया । इस मौके पर उपस्थित बच्चों एवं उनके परिजनों को संबोधित करते हुए चट्टोपाध्याय ने कहा कि यह शीतकालीन कार्यशाला बालिकाओं को दोबारा से नयी चीजें सीखने का अवसर प्रदान कर रहा है, जो कि उनके बेहतर भविष्य के लिए है। मेरा विश्वास है कि इन कार्यक्रमों से इन बच्चियों के जीवन में बहुत बड़ा बदलाव आयेगा । इन बच्चियों को अपने वास्तविक जीवन में करियर के शिखर पर पहुँचने में इस कार्यक्रम के द्वारा प्रदान किए गए प्रशिक्षण का लाभ अवश्य मिलेगा । इसी कड़ी मे महाप्रबंधक प्रचालन एवं अनुरक्षण पंकज मेदिरत्ता ने सभागार में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि ये बच्चियाँ कल का भविष्य हैं और उपस्थित अभिभावकों से अनुरोध किया कि इन्हे आगे बढ़ने का अवसर दें, ये बच्चियाँ ना सिर्फ अपने जीवन में बल्कि आस-पास के लोगों में भी सकारात्मक बदलाव लाने में सक्षम रहेंगी। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन कार्यपालक मोक्षदा जोगी ने किया ।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button