सोनभद्र

Shonbhadra News : म्योरपुर में ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न

एस प्रसाद (संवाददाता)

म्योरपुर। शिक्षा क्षेत्र में खण्ड शिक्षाधिकारी विश्वजीत कुमार के देखरेख में मंगलवार को ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता म्योरपुर खेल मैदान पर संपन्न हुआ।जिसमे मुख्य अतिथि रामदुलार गोंड और विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोंड,दुद्धी चेयरमैन कमलेश मोहन रहे।अतिथियों का सर्वप्रथम माल्यार्पण व बैच लगाकर स्वागत किया गया। खेलकूद का अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।मुख्य अतिथि ने कहा कि सरकार शिक्षा की अनेक योजनाएं चलाया जा रहा है शिक्षकों की भर्ती सबसे ज्यादा भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है पहले से शिक्षा स्तर में अच्छा सुधार हुआ है इसी प्राथमिक से शिक्षा ग्रहण कर गांव का बच्चा सर्वोच्च प्रतियोगिता पास किया है। विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोंड ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में अधिकांश गरीबों के बच्चे पढ़ते हैं अध्यापक गण पूरे मनोयोग से शिक्षा दें जिससे की बच्चे खेल के साथ अन्य उच्च पदों पर भी आसीन हो परचम लहराएगें।इनकी प्रतिभा को निखारने की जरूरत है।जहां प्राथमिक संवर्ग बालक कबड्डी में प्रथम स्थान (जरहां) सिरसोती और द्वितीय पर (म्योरपुर)बलियरी ने प्राप्त किया।
प्राथमिक संवर्ग बालक खो खो में प्रथम स्थान बेलहत्थी बिजुलझरिया तथा द्वितीय रासपहरी (म्योरपुर) ने प्राप्त किया।
प्राथमिक संवर्ग बालिका लंबीकूद में प्रथम स्थान सुनीता जरहाँ व द्वितीय पर खुशी म्योरपुर ने रहा।
प्राथमिक संवर्ग बालक लंबीकूद में प्रथम स्थान अनिल कुमार किरबिल और द्वितीय स्थान पर किरबिल कमलेश ने प्राप्त किया। प्राथमिक संवर्ग बालिका दौड़
50मीटर में प्रथम स्थान रीना रासपहरी व द्वितीय सुमंती (जरहा) सेंदुर ने प्राप्त किया।
100मीटर में सुनीता (जरहा) लीलाडेवा तथा द्वितीय पूजा बलियरी(म्योरपुर) ने प्राप्त किया
200मीटर में प्रथम स्थान रीना रासपहरी(म्योरपुर) तथा द्वितीय सुनीता (जरहां) लीलाडेवा व
400मीटर में प्रथम स्थान रीना (म्योरपुर)रासपहरी,और द्वितीय शांति (म्योरपुर) बलियरी ने प्राप्त किया।
प्राथमिक संवर्ग बालक दौड़
50 मीटर में प्रथम स्थान महेश कुमार (किरबिल) करहिया और द्वितीय रामलाल बनमहरी ने प्राप्त किया
100मीटर में प्रथम स्थान अनिल कुमार (किरबिल) करहिया व द्वितीय पर महेश कुमार (किरबिल) करहिया ने प्राप्त किया
200मीटर में प्रथम स्थान रामलाल (किरबिल) बनमहरी तथा द्वितीय विशाल (किरबिल) काचन ने प्राप्त किया
400मीटर में प्रथम स्थान देवनंदन कंपोजीट किरबिल,द्वितीय पर भी कमलेश कंपोजिट किरबिल रहा।
उच्च प्राथमिक संवर्ग बालिका खो खो में प्रथम स्थान (किरबिल) काचन व द्वितीय स्थान जरहा को मिला। उच्च प्राथमिक संवर्ग बालक लंबीकूद में प्रथम स्थान दीपक बेलहत्थी व द्वितीय प्रिंस विश्वकर्मा सागोबांध को मिला।
उच्च प्राथमिक संवर्ग बालक कबड्डी में प्रथम स्थान (जरहा) सिरसोती लीलाडेवा व द्वितीय (म्योरपुर)बलियरी ने प्राप्त किया।
उच्च प्राथमिक संवर्ग बालक दौड़
100मीटर में प्रथम स्थान दिवाकर (कुलडोमरी) तथा द्वितीय सूरज कुमार पाल (जरहा) को मिला।
200मीटर में प्रथम स्थान दिवाकर कुलडोमरी और द्वितीय आनंद (जरहा) ने प्राप्त किया।
400मीटर में प्रथम स्थान नंदलाल म्योरपुर द्वितीय राजू (किरबील) को मिला।
600 मीटर में प्रथम स्थान सूरज कुमार पाल कंपोजीट बिजपुर (जरहा) तथा द्वितीय जुगेश (किरबिल) कंपोजीट करहिया को मिला।
उच्च प्राथमिक संवर्ग बालिका दौड़
100 मीटर में उषा (किरबिल) कंपोजिट करहिया व द्वितीय निक्की जरहां ने प्राप्त किया।
200 मीटर में शिम्पी (जरहा) कंपोजीट महुली और द्वितीय राखी (कुलडोमारी) कंपोजिट औराडांड़ को मिला।
400 मीटर में मीना (म्योरपुर) कंपोजिट बलियरी व द्वितीय पूनम (किरबिल) कंपोजिट काचन ने प्राप्त किया।
600 मीटर में प्रथम स्थान राजपति (जरहा)कंपोजिट लीलाडेवा तथा द्वितीय पूनम किरबिल कंपोजिट काचन ने प्राप्त किया। खेल देर रात्रि तक चला जहां सभी जीते प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किया गया। जिसमे चैंपियन किरबील द्वितीय जरहां और तृतीय म्योरपुर रहा।संचालन एआरपी रजनीश श्रीवास्तव ने किया अंत में खण्ड शिक्षाधिकारी द्वारा सभी का धन्यवाद आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page