World Elephant Day : दुधवा नेशनल पार्क में हाथियों को दी गई दावत, जीव प्रेमियों में उत्साह
लखीमपुर खीरी में दुधवा नेशनल पार्क में डिप्टी डायरेक्टर रंगाराजू टी की मौजूदगी में कार्यक्रम आयोजित हुआ । इन दौरान हाथियों को विभिन्न प्रकार के फल, मिष्ठान व गन्ना परोसा गया ।

lakhimpur khiri
10:42 PM, August 12, 2024
लखीमपुर खीरी । आज विश्व हाथी दिवस है । आज लखीमपुर खीरी में दुधवा नेशनल पार्क में डिप्टी डायरेक्टर रंगाराजू टी की मौजूदगी में कार्यक्रम आयोजित हुआ । इन दौरान हाथियों को विभिन्न प्रकार के फल, मिष्ठान व गन्ना परोसा गया ।
दुधवा टाइगर रिजर्व में विश्व हाथी दिवस पर हाथियों को मनमोहन ढंग से सजाया गया था । इस अवसर पर हाथियों को सजाते हुए उन पर मनमोहन रंगोली बनाई गई।
हर साल की तरह इस बार भी विश्व हाथी दिवस पर दुधवा के सलूकापुर व छंगानाला में मौजूद पालतू हाथियों की दावत का इंतजाम किया गया था। इस दौरान हाथियों को बेहतर व्यंजन परोसकर उनकी पसंदीदा भोजन खिलाया गया । इस दौरान महावतों व चाराकटरों ने अपने-अपने अनुभव साझा किए।
दुधवा नेशनल पार्क में विश्व हाथी दिवस के उपलक्ष में हाथियों के झुंड के साथ जीव प्रेमी भी काफी खुश व उत्साहित नजर आए ।