Shahjahanpur news : ग्रामीण बोले सड़क नहीं कागज की नाव बना रहे ठेकेदार,व्हेयर आर यू विधायक जी
खुटार–पुवायां रोड पर स्थित गांव रामपुर कला से क्षेत्र के गांव नवाजपुर को जाने वाला संपर्क मार्ग मंडी समिति से बन रहा है जिस पर ग्रामीणों का कहना है कि रोड को मानक विहीन बनाया जा रहा है।

shahjahanpur
2:06 PM, November 6, 2025
राहुल शुक्ला ब्यूरो
- रामपुर से नवाजपुर तक बन रही मानक विहीन सड़क,बनते ही उखड़ रही सड़क
खुटार शाहजहांपुर। खुटार–पुवायां रोड पर स्थित गांव रामपुर कला से क्षेत्र के गांव नवाजपुर को जाने वाला संपर्क मार्ग मंडी समिति से बन रहा है जिस पर ग्रामीणों का कहना है कि रोड को मानक विहीन बनाया जा रहा है एक तरफ़ बन रहा है तो दूसरी तरफ जगह जगह उखड़ रहा है ग्रामीणों के मुताबिक सड़क नहीं कागज़ की नाव बना रहे हैं ठेकेदार ग्रामीणों ने जब ठेकेदार से बात की तो ठेकेदार ने कहा कि सड़क मानक के अनुरूप बन रही है तथा स्टीमेट दिखाने से मना कर दिया जब ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक से इस सम्बंध में वार्ता की तो उन्होंने बताया कि सड़क बनने के बाद निरीक्षण किया जायेगा।
ग्रामीणों ने तंज भी कसा है कि व्हेयर आर यू विधायक जी मानक विहीन बन रही है सड़क,बहुत कम मटेरियल डाला जा रहा है।



