Sonbhadra news : श्याम बिहारी मधुर कवि साहित्यकार के आकास्मिक निधन से शोक की लहर
श्याम बिहारी मधुर कवि साहित्यकार पत्रकार समाज सेवी के साथ एक प्राथमिक पाठशाला में कार्यरत रहते हुए अन्य जनपदों समेत क्षेत्र में मृदुल भाषी, व्यवहार कुशलता में एक अलग पहचान बनाई थी।

फोटो : फाइल फोटो श्यामबिहारी मधुकर
sonbhadra
3:53 PM, November 6, 2025
राकेश चौबे
मारकुंडी सोनभद्र । राबर्ट्सगंज विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुण्डी अवई के मुख्य निवासी श्याम बिहारी मधुर कवि साहित्यकार पत्रकार समाज सेवी के साथ एक प्राथमिक पाठशाला में कार्यरत रहते हुए अन्य जनपदों समेत क्षेत्र में मृदुल भाषी, व्यवहार कुशलता में एक अलग पहचान बनाई थी। जिनका बुधवार को आकास्मिक निधन से साहित्य जगत, प्रबुद्ध व्यक्तियों समेत जनपद के आस पास के क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई। इनके निधन पर मारकुण्डी पंचायत भवन पर प्रधान उधम सिंह के नेतृत्व में शोक संवेदना व्यक्त कर उनके आत्मा की शांति के लिए प्रभु से प्रार्थना किया गया।
उक्त अवसर क्षेत्र के प्रबुद्ध व्यक्तियों से समेत ग्रमीण महिला पुरुष बच्चे भी उपस्थित थे।



