फिल्म अभिनेता राजपाल यादव के गांव में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का किया गया आयोजन
विकासखंड बण्डा के गांव कुण्डरा में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया ।

shahjahanpur
6:54 PM, November 20, 2025
राहुल शुक्ला ब्यूरो
बंडा शाहजहांपुर। गुरुवार को विकासखंड बण्डा के गांव कुण्डरा में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी वहीं फिल्म अभिनेता राजपाल नौरंग यादव की उपस्थिति ने माहौल को और जीवंत बना दिया। अभिनेता ने मंच से सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में अपना योगदान दिया और लोगों से योजनाओं का अधिकतम लाभ लेने की अपील की।
चौपाल में अभिनेता राजपाल यादव द्वारा गांव की तीन सड़कों के निर्माण की अपेक्षा रखे जाने पर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रस्ताव शासन में भेजा जा चुका है। स्वीकृति मिलते ही सड़क निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि हर पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे और ग्रामीण अपनी समस्याओं को निसंकोच सोशल मीडिया या कार्यालयों में लाकर रख सकते हैं।
साथ ही उन्होंने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि बीएलओ द्वारा वितरित किए गए फॉर्म सभी पात्र मतदाता 4 दिसंबर तक भरकर वापस अवश्य जमा करें। निर्धारित समय तक फॉर्म न देने वालों का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं हो सकेगा।
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार बेटियों के जन्म से लेकर विवाह तक आर्थिक सहयोग दे रही है। इसलिए बेटियों को बोझ मानने की मानसिकता को बदलना जरूरी है।
उन्होंने विद्यालयों के इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा की गुणवत्ता, खेल मैदान, पुस्तकालय और मिड-डे मील शेड जैसे विकास कार्यों की दिशा में तेज़ी से हो रहे प्रयासों की जानकारी भी दी।
अभिनेता राजपाल नौरंग यादव ने जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया और जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक तथा मौजूद अन्य अधिकारियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, उपजिलाधिकारी पुवायां चित्रा निर्वाल सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।



