Varanasi News : प्रधानमंत्री का वाराणसी दौरा आज, काशी को देंगे बड़ी सौगात
पीएम मोदी आज वाराणसी दौरे पर रहे हैं । जहां वे पर्यटन और बुनियादी विकास के लिए ₹2183.45 करोड़ की 52 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे । पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं क़िस्त भी जारी करेंगे ।

varanasi
9:37 AM, August 2, 2025
वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज वाराणसी दौरे पर रहे हैं । जहां वे पर्यटन और बुनियादी विकास के लिए ₹2183.45 करोड़ की 52 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे ! साथ ही पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त भी जारी करेंगे
प्रधानमंत्री इस बार कुछ घण्टों के लिए ही आ रहे हैं।10:30 वे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे । जहां राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ एयरपोर्ट पर ही उनकी अगवानी करेंगे । प्रधानमंत्री सेवापुरी के बनौली गांव में एक जनसभा को संबोधित करेंगे ! जहां से वे विकास के लिए ₹2183.45 करोड़ की 52 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे । इसके साथ ही प्रधानमंत्री पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त भी जारी करेंगे ।
प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी समेत कई मंत्री और पार्टी नेता भी मौजूद रहेंगे !