Varanasi News : काशी में अपने विजिट के दौरान मल्टी लेयर सुरक्षा घेरे में रहेंगे PM मोदी
काशी में पीएम अपने विजिट के दौरान मल्टी लेयर सुरक्षा घेरे में रहेंगे। मल्टी सुरक्षा में एसपीजी, एटीएस समेत 5000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

फाइल
varanasi
9:09 AM, October 20, 2024
वाराणसी । काशी में पीएम अपने विजिट के दौरान मल्टी लेयर सुरक्षा घेरे में रहेंगे। मल्टी सुरक्षा में एसपीजी, एटीएस समेत 5000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक चप्पे-चप्पे पर सशस्त्र जवानों की मौजूदी रहेगी। इसके अलावा वीआईपी रूट पर रूफ टॉप फोर्स, ड्रोन सर्विलांस से निगरानी की जाएगी।
काशी प्रवास के दौरान PM मोदी का लगभग 6 घंटे प्रवास होगा। इस दौरान पीएम मोदी के आर शंकरा आई हॉस्पिटल और वाराणसी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पर एसपीजी के अधिकारियों ने वीवीआईपी मंच,सभा स्थल,कार्यक्रम स्थल के प्रवेश और निकास द्वार, बैरिकेडिंग, अस्थायी पार्किंग स्थल, सुरक्षा बलों की तैनाती देख सुरक्षा में लगे जवानों को ड्यूटी पर तैनात कर दिया गया। इससे पहले एसपीजी के अधिकारियों के देख-रेख में रूट पर डमी फ्लीट का रिहर्सल किया गया ।