Sonbhadra News : खड़ी कार से उचक्कों ने उड़ाए रुपयों से भरा बैग, सीसीटीवी फुटेज तलाशने में जुटी पुलिस
रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के रामलीला मैदान गेट के पास स्कूटी सवार उचक्कों ने आज दिनदहाड़े एक युवक ने खड़ी कार से रुपयों से भरा बैग गायब कर मौके से फरार हो गए। यह रुपये रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह....

एएसपी अनिल कुमार सिंह...
sonbhadra
9:06 PM, December 26, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के रामलीला मैदान गेट के पास स्कूटी सवार उचक्कों ने आज दिनदहाड़े एक युवक ने खड़ी कार से रुपयों से भरा बैग गायब कर मौके से फरार हो गए। यह रुपये रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह से जुड़ी कंपनी छात्र शक्ति कंस्ट्रक्शन के बताए जा रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस उचक्कों की तलाश में जुट गई है।
छात्र शक्ति कंस्ट्रक्शन कंपनी के कैशियर श्रीप्रकाश द्विवेदी ने बताया कि "आज दोपहर वह बैंक ऑफ़ बड़ोदा गए थे। वहां से उन्होंने 10 लाख रुपये ऑफिशियल काम के लिए निकाला और फिर इमरती कॉलोनी स्थित ऑफिस की ओर जाने लगे। इस दौरान नगर के रामलीला मैदान के गेट के पास पहुंचे ही थे कि उनकी कार का एक टायर अचानक पंचर हो गया। चालक टायर निकाल कर पंचर बनवाने के लिए बढ़ौली चौराहे की ओर चला गया। चालक की सीट पर कंपनी का एक कर्मचारी बैठा था। पास में खड़े एक युवक ने चालक के दरवाजे का शीशा खटखटाया और आगे की ओर इशारा किया। जब चालक आगे की ओर देखा तो युवक ने कार का पीछे का गेट खोलकर रुपयों से भरा बैग लिया और फरार हो गया।"
घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सीटी रणधीर सिंह व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह घटना स्थल पर पहुँच गए और आस-पास की दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जाँच शुरू कर दी। वहीं एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में एक युवक बैग लेकर पैदल रोडवेज की ओर जाते हुए नजर आ रहा है। फुटेज के आधार पर पुलिस उचक्कों की तलाश कर रही है।
एएसपी अनिल कुमार ने बताया कि "आज दोपहर कम्पनी के कैशियर श्री प्रकाश द्विवेदी बैंक ऑफ़ बड़ोदा से 10 लाख रुपये ऑफिशियल काम के लिए निकाला और फिर इमरती कॉलोनी स्थित ऑफिस की ओर जाने लगे। इस दौरान नगर के रामलीला मैदान के गेट के पास पहुंचे ही थे कि उनकी कार का एक टायर अचानक पंचर हो गया। इसी का फायदा उठाते हुए उचक्कों ने लाखों रूपये भरा गायब कर दिया। रॉबर्ट्सगंज थाने पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर उचक्कों की तलाश में जुट गई है।"



