Varanasi News : BHU में छात्रों के बीच मारपीट व बवाल, एक छात्र घायल, भारी फोर्स तैनात
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में छात्रों के बीच जमकर बवाल हुआ है । रुइया छात्रावास के गेट पर मारपीट और पथराव की घटना हुई है, जिसके बाद तनाव की स्थिति बनी हुई है।

varanasi
7:42 PM, January 29, 2026
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में छात्रों के बीच जमकर बवाल हुआ है । रुइया छात्रावास के गेट पर मारपीट और पथराव की घटना हुई है, जिसके बाद तनाव की स्थिति बनी हुई है। बताया जा रहा है कि निष्कासित छात्रों के गुट ने रुइया छात्रावास के गेट पर पीजी के छात्र पीयूष तिवारी साथ मारपीट की है। मारपीट में पीयूष तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। बवाल को देखते हुए मौके पर तीन थानों की फोर्स और पीएसी तैनात कर दी गई गई है। चीफ प्रॉक्टर ने छात्रावास में कार्रवाई करने की बात कही है।
काशी जोन के DCP गौरव वंशवाल ने बताया कि ये आपसी रंजिश का मामला है। पहले भी कैंपस में पूजा के अवसर पर ये आपस में लड़ गए थे । घायल छात्र को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है । घायल छात्र ने बयान दिया है कि चार पूर्व छात्रों ने उसके साथ मारपीट की है और उसी के बाद से दोनों हॉस्टल में झगड़ा बढ़ा।



