Varanasi News : शिव नगरी में छठ की धूम, अस्चलगामी सूर्य को अर्घ्य देने से पहले व्रती महिलाओं ने काशी के घाटों पर गए छठ गीत
अस्चलगामी सूर्य को अर्घ्य देने से पहले व्रती महिलाओं ने काशी के घाटों और कुंडों को छठ मईया के गीत गाकर धर्म नगरी के माहौल भक्तिमय कर दिया।

छठ पूजा करती महिलाएं
varanasi
6:35 PM, November 7, 2024
वाराणसी । लोकआस्था के महापर्व डाला छठ की धर्म नगरी काशी में धूम रही। छठ के मौके पर मिनी बिहार के रूप में तब्दील हुई काशी के अर्द्धचंद्राकार घाटों और कुंडों के किनारे भक्तों का ऐसा जनसमूह उमड़ा की तिल रखने तक की जगह नहीं बची। अस्चलगामी सूर्य को अर्घ्य देने से पहले व्रती महिलाओं ने काशी के घाटों और कुंडों को छठ मईया के गीत गाकर धर्म नगरी के माहौल भक्तिमय कर दिया। इससे पहले चार दिवसीय छठ का महापर्व नहाय-खाय के साथ शुरू होता है । घाटों पर लाखों श्रद्धालुओं को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किये गए तो दूसरी ओर गंगा के किनारे एनडीआरएफ और जल पुलिस भी तैनात है। इसके अलावा आज के दिन काशी के दर्जन भर रूटों पर ट्रैफिक को पूरी तरह से डायवर्ट किया गया ताकि व्रती महिलाओं को घाट,कुंड और सरोवरों तक पहुँचने में कोई दिक्कत न हो । चौथे और आखिरी दिन उदयमान सूर्य को अर्घ्य देने का साथ ही इस महापर्व का समापन होता है।