Sonbhadra News : छेड़खानी के आरोप में मुकदमा दर्ज
स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मुड़ीलाडीह गांव मे तालाब पर कपड़ा धोने गई महिला के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया।

sonbhadra
11:23 PM, January 1, 2026
राजकुमार गुप्ता (संवाददाता)
घोरावल (सोनभद्र) । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मुड़ीलाडीह गांव मे तालाब पर कपड़ा धोने गई महिला के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 27 दिसंबर की शाम को वह कपड़ा धोने के लिए गांव के भगमनिया तालाब गयी थी। वहां विमलेश आकर किनारे पर बैठ गया। आरोपित उसके साथ गलत हरकत करने लगा, और गन्दी नियत से ज़बरदस्ती उसे पटकने का प्रयास किया। शोर मचाने पर आरोपित व्यक्ति भाग गया। उसने घर जाकर अपनी आपबीती अपने पति को बताई तथा 112 नम्बर पर सूचना दी। इस मामले में पीड़िता से मिली तहरीर पर पुलिस ने आरोपित विमलेश के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना शुरू कर दी है।



