Varanasi News : महाशिवरात्रि को लेकर प्रशासन हाईअलर्ट, 6 जोन और 18 सेक्टरों में बंटा श्री विश्वनाथ परिक्षेत्र, कमांडो रहेंगे तैनात
काशी में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर प्रशासन हाईअलर्ट है। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कैंप कार्यालय में अधिकारियों संग मीटिंग की। इस दौरान भीड़ नियंत्रण, यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की।

फाइल फोटो
varanasi
7:34 PM, February 25, 2025
वाराणसी । काशी में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर प्रशासन हाईअलर्ट है। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कैंप कार्यालय में अधिकारियों संग मीटिंग की। इस दौरान भीड़ नियंत्रण, सुगम यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। श्री काशी विश्वनाथ परिक्षेत्र को 6 जोन और 18 सेक्टरों में बांट कर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है। वहीं पुलिस, पीएसी और अर्धसैनिक बलों के साथ ही एटीएस कमांडो की तैनाती की जाएगी।
महाशिवरात्रि पर अखाड़ों के जूलूस व दर्शनार्थियों की भारी संख्या के दृष्टिगत पर्याप्त संख्या मे पुलिस, पीएसी व अद्धसैनिक बल समेत एटीएस के कमांडो तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा संवेदनशील स्थानों पर रूफटॉप (घरों की छतों पर) ड्यूटी लगेगी। श्री काशी विश्वनाथ धाम व आस-पास के क्षेत्रों को 6 जोन व 18 सेक्टरों में विभाजित कर सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ प्रबन्धन हेतु सीसीटीवी व ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी।
महाशिवरात्रि पर सभी शिवालयों पर दर्शनार्थियों के सुरक्षित व व्यवस्थित दर्शन हेतु पर्याप्त पुलिस बल के साथ महिला पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगी। सुगम यातायात के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान के तहत प्रभावी रहेगा रुट डायवर्जन, वन-वे व नो व्हीकल जोन लागू किया गया है। वहीं बड़े वाहनों की पार्किंग शहर के बाहर, वहां से शटल बस व ई रिक्शा की सुविधा के साथ ही छोटे वाहनों के लिए शहर के अंदर विभिन्न स्कूलों में पार्किंग बनायी गयी है।
बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की गाड़ियों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही कराई जाएंगी। पुलिस आयुक्त ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि निरंतर भ्रमणशील रहकर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की चेकिंग व ड्यूटी के संदर्भ में ब्रीफ करें। पुलिसकर्मियों का दर्शनार्थियों के प्रति विनम्र व सहयोगात्मक व्यवहार होना चाहिए।
इस दौरान संयुक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध डा. के. एजिलरसन, अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एस. चन्नप्पा सहित समस्त पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी एवं वाह्य जनपदों, पीएसी व अर्धसैनिक बलों से आए हुए समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।