Varanasi News : कैंट रेलवे स्टेशन की दुपहिया पार्किंग में लगी भीषण आग, तीन सौ से ज्यादा दोपहिया वाहन जलकर ख़ाक
कैंट रेलवे स्टेशन की दुपहिया पार्किंग में देर रात अचानक भीषण आग लगने से हड़कम्प मच गया । आग की चपेट में आने से करीब 300 से ज्यादा दोपहिया वाहन जल कर खाक हो गया ।
कैंट रेलवे पार्किंग में आगजनी की घटना
varanasi
11:25 AM, November 30, 2024
वाराणसी । कैंट रेलवे स्टेशन की दुपहिया पार्किंग में देर रात अचानक भीषण आग लगने से हड़कम्प मच गया । आग की चपेट में आने से करीब 300 से ज्यादा दोपहिया वाहन जल कर खाक हो गया । प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है । देर रात आग लगने की सूचना दमकल विभाग को भी दी गई लेकिन काफी देर बाद पहुंची दमकल की 6 गाड़ियां आग पर काबू पाया । जले दोपहिया वाहनों की अनुमानित कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। अगजनी की घटना से धुएं और आग का गुबार छा गया। स्टेशन परिसर में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। लोग इधर-उधर भागने लगे।