Sonbhadra News : न्यूनतम तापमान 6 डिग्री पर लुढ़का
भीषण ठंड को देखते हुए प्रशासन ने पहले ही स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया था । लेकिन भीषण शीतलहरी में गरीबों की मुसीबत यूं ही बनी हुई है।

sonbhadra
9:06 PM, December 31, 2025
दिलीप श्रीवास्तव/प्रकाश खत्री (संवाददाता)
चुर्क (सोनभद्र) । भीषण ठंड को देखते हुए प्रशासन ने पहले ही स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया था । लेकिन भीषण शीतलहरी में गरीबों की मुसीबत यूं ही बनी हुई है। चाहे पटरी दुकानदार हों या फिर मंडी में सब्जी दुकान लगाने वाले किसान, उन्हें ठंडी में भी पेट पालने के लिए निकलना ही पड़ता है । बुधवार को अधिकतम तापमान तो 21.6 रहा लेकिन शाम होते ही पारा लुढ़क कर न्यूनतम 6.0 पर पहुँच गया। हालांकि इस बार नगरी क्षेत्र में प्रशासन ने अलाव व रैन बसेरों की व्यवस्था ठीकठाक की है। लेकिन ग्रामीण इलाकों में अभी भी अलाव नहीं जल रहा है। हाल ही में कौन क्षेत्र की विधियां में जो मासूम बच्चों की मौत हो गई थी और ग्रामीणों का आप था कि बच्चों की मौत ठंड की वजह से हुई है बावजूद इसके अभी तक ग्रामीण इलाकों में अलाव तक नहीं चल रहा है हालांकि बच्चों की मौत कैसे हुई इसके लिए पोस्टमार्टम कराया गया है और दूसरा भेजा गया है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो पाएगा मौसम विभाग से जुड़े राजन सिंह का मानना है कि अभी लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है और उम्मीद जताई जा रही है कि ठंड और भी ज्यादा बढ़ सकता है ।



