Varanasi Crime News : मामूली विवाद में युवक क़ो मारी गोली, मौत
वाराणसी के कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की रात मामूली विवाद में हथियारबंद हमलावरों ने युवक को सीने में गोली मारकर हत्या करदी। डीएवी कॉलेज के पास हमलावरों ने पहले मारपीट की, इसके बाद पिस्टल सीने में...

घटना के संबंध में परिजनों से जानकारी लेते अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश सिंह और डीसीपी काशी गौरव बंसवाल....
sonbhadra
11:08 AM, March 15, 2025
जनपद न्यूज़ ब्यूरो
वाराणसी । वाराणसी के कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की रात मामूली विवाद में हथियारबंद हमलावरों ने युवक को सीने में गोली मारकर हत्या करदी। डीएवी कॉलेज के पास हमलावरों ने पहले मारपीट की, इसके बाद पिस्टल सीने में सटाकर फायर कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद फिर हवाई फायरिंग भी की और मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस लहूलुहान हालत में युवक को स्थानीय अस्पताल ले गई, जहां से चिकित्सकों ने ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। युवक की 4 घंटे के इलाज के बाद मौत हो गई। अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश सिंह और डीसीपी काशी गौरव बंसवाल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों से बात की।
ये है पूरा मामला -
शुक्रवार रात जैतपुरा थाना क्षेत्र के औसनगंज निवासी दिलजीत (33वर्ष) अपने दोस्तों से मिलने की बात कहकर घर से निकला था। इसके बाद वह किसी के साथ बाइक से डीएवी कॉलेज के पास पहुंच गया। उसका एक दुकान के बाहर कुछ युवकों से विवाद हो गया, इन युवकों और दिलजीत में मारपीट हो गई। इसी बीच एक युवक ने कमर से पिस्टल निकालकर गोली चला दी। गोली युवक को सीने पर जाकर लगी और वह मौके पर गिर पड़ा। उधर, फायरिंग के बाद हड़कंप मच गया और घटनास्थल पर लोग इधर-उधर भागने लगे। हमलावर युवक ने फिर एक फायरिंग हवा में की और दोस्त की बाइक पर सवार होकर फरार हो गया। युवक दिलजीत को लहूलुहान हालत में देखने के आसपास के लोगों ने पहले डायल-112 और स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद कोतवाली से पहुंचे पुलिस कर्मी उसे अस्पताल ले गए जहां से ट्रामा सेंटर भेजा गया है। वहीं बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में देर रात तक युवक की हालत गंभीर बनी हुई थी। करीब 4 घंटे के इलाज के बाद युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस हमलावरों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
डीसीपी काशी गौरव बंसवाल ने बताया कि "पुलिस मामले की जांच कर रही है।"