Sonbhadra News : विधायक खेल महाकुंभ को लेकर सीएम योगी उत्साहित, आ सकते हैं सोनभद्र
सदर विधायक भूपेश चौबे शुक्रवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात किया। इस दौरान उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को विधायक खेल महाकुंभ में सोनभद्र आने का निमंत्रण दिया। जिस पर सीएम.....

सदर विधायक भूपेश चौबे को आशीर्वाद स्वरूप विधायक खेल महाकुम्भ का कैप पहनाते सीएम योगी आदित्यनाथ....
sonbhadra
8:35 AM, January 3, 2026
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । सदर विधायक भूपेश चौबे शुक्रवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात किया। इस दौरान उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को विधायक खेल महाकुंभ में सोनभद्र आने का निमंत्रण दिया। जिस पर सीएम योगी काफ़ी उत्साहित दिखे और उन्होंने सोनभद्र आने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान सीएम ने विधायक भूपेश चौबे को खेल महाकुम्भ का टोपी पहनाकर उत्साहवर्धन किया और सफलता का आशीर्वाद दिया।
उन्होंने कहा कि सोनभद्र का खेल देश स्तर पर चर्चा में हैं। इस दौरान सीएम ने जनपद के अन्य विकास कार्यों के बारे में भी विधायक से जानकारी हासिल की।
बताते चलें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले वर्ष आयोजित खेल महाकुम्भ का समापन कार्यक्रम में सोनभद्र आये थे और खिलाड़ियों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया था। वहीं सीएम खुले मंच से भी सोनभद्र में होने वाले विधायक खेल महाकुम्भ में आयोजित होने वाले पारम्परिक खेलों का खुले मंच से तारीफ कर चुके हैं।
वहीं सदर विधायक भूपेश चौबे इसके पूर्व खेल मंत्री से भी मिलकर आमंत्रण पत्र सौंपा। खेल मंत्री ने भी सोनभद्र आने का पूर्ण आश्वासन दिया।



