Uttarakhand News : कैंचीधाम के समीप कार हादसे में तीन बारातियों की मौत, एक घायल
नैनीताल के भवली खैरना अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर शाम एक कार हादसे की शिकार हो गई। वाहन में 4 शिक्षक सवार थे, जो बारात में अल्मोड़ा के हौलबाग से हल्द्वानी की तरफ जा रहे थे।

uttarakhand
11:44 PM, November 22, 2025
नैनीताल के भवली खैरना अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर शाम एक कार हादसे की शिकार हो गई। वाहन में 4 शिक्षक सवार थे, जो बारात में अल्मोड़ा के हौलबाग से हल्द्वानी की तरफ जा रहे थे।
बताया जा रहा है कि कैंचीधाम के निकट उन्होंने अपनी कार चाय की दुकान के आगे खड़ी की । तभी अचानक पीछे को लुढक गई। इससे, कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी और 4 में से 3 बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई।
खैरना पुलिस को सूचना मिली कि खैरना से कैंचीधाम के समीप एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना मिलते ही SDRF टीम तत्काल घटनास्थल पहुंची और रैस्क्यू शुरू किया।



