Uttarakhand Board Result: 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित
उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद के 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित हो गए हैं। इस बार 10वीं का रिजल्ट जहाँ 90.77 रहा, वही 12वीं का परिणाम 83.23% रहा ।

फाइल फोटो
uttarakhand
1:05 PM, April 19, 2025
उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद के 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित हो गए हैं। इस बार 10वीं का रिजल्ट जहाँ 90.77 रहा, वही 12वीं का परिणाम 83.23% रहा । 10वीं मे 88.20% लड़के व 93.25% लड़किया पास हुई, वही 12वीं मे 80.10% लड़के और 86.20% लड़किया पास हुई । 10वीं मे विवेकानंद VMIC मंडलसेरा बागेश्वर के कमल सिंह चौहान और HGSSVMIC कुसुमखेड़ा हल्द्वानी जतिन जोशी ने 99.20 प्रतिशत के साथ टॉप किया है। SVMIC न्यू टिहरी गढ़वाल की छात्र कनकलता 99% के साथ दूसरे स्थान पर रही... 12वीं मे gic badasi देहरादून की छात्र अनुष्का राणा ने इंटर मे 98.60% के साथ टॉप किया है । SPIC KARBARI GRANT देहरादून के छात्र केशव भट्ट और SVMIC उत्तरकाशी की छात्र कोमल कुमारी 97.80% अंको के साथ दूसरे स्थान पर रहे ।