UP News : नवरात्रि में यूपी की महिला पुलिस टीम बनी 'शक्ति', हिस्ट्रीशीटर का किया एनकाउंटर
शारदीय नवरात्रि के पहले ही दिन यूपी की महिला पुलिस टीम ने नारी शक्ति का उदाहरण पेश करते हुए मुठभेड़ में बदमाश को घुटने पर ला दिया और घायलावस्था में उसे महिला पुलिसकर्मी कंधे पर उठाकर पुलिस वाहन.....

lucknow
6:34 PM, September 23, 2025
जनपद न्यूज़ ब्यूरो
गाजियाबाद । शारदीय नवरात्रि के पहले ही दिन यूपी की महिला पुलिस टीम ने नारी शक्ति का उदाहरण पेश करते हुए मुठभेड़ में बदमाश को घुटने पर ला दिया और घायलावस्था में उसे महिला पुलिसकर्मी कंधे पर उठाकर पुलिस वाहन तक ले गईं। उन्होंने यह सिद्ध कर दिया है कि नारी केवल पूजा की नहीं शक्ति और सुरक्षा की भी प्रतीक हैं।
महिला पुलिस टीम पर झोंका फायर -
दरअसल सोमवार देर रात सोमवार रात महिला थाना पुलिस टीम चौकी लोहियानगर के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक स्कूटी सवार बदमाश मेरठ रोड़ की तरफ से आता दिखा। महिला पुलिस ने टॉर्च दिखाकर उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं रुका। बदमाश ने स्कूटी पीछे मोड़कर वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन महिला पुलिस की टीम ने उसका जमकर पीछा किया। पुलिस को पीछे आता देख बदमाश अपनी स्कूटी से नियंत्रण खो बैठा और फिसलकर गिर गया। पुलिस ने उसे सरेंडर करने की चेतावनी दी लेकिन वह नहीं माना, उसने उल्टा पुलिस पर ही फायरिंग शुरू कर दी। जिस पर महिला पुलिसकर्मियों ने जवाबी फायरिंग की। इसमें बदमाश जितेंद्र मुठभेड़ में घायल हो गया। वह पहले से ही लूट और चोरी के आठ मामलों में वांछित था। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से चोरी की स्कूटी, टैबलेट, मोबाइल और एक अवैध तमंचा बरामद किया है।
शौक पूरा करने के लिए चुराया सामान -
पूछताछ के दौरान बदमाश ने बताया कि वह एनसीआर क्षेत्र से बाइक-स्कूटी वगैरह चोरी कर उसकी मदद से राह चलते लोगों से उनके फोन, कैश आदि सामान छीनकर फरार हो जाता है। इस सामान को वह सस्ते दामों में बेचता है। इससे कमाए गए पैसों से वह अपने अन्य शौक पूरे करता है। बदमाश ने बताया कि उसके पास से बरामद टैबलेट और फोन उसने रविवार रात थाना क्रासिंग रिपब्लिक कमला हॉल के पास एक मकान से चोरी किए थे। वहीं उसके पास से मिली स्कूटी भी उसने पिछले साल दिल्ली से चोरी की थी। मुठभेड़ में गिरफ्तार होने के बाद घायल बदमाश बोला कि अब वह फिर से पुलिस पर फायरिंग नहीं करेगा, बचने के लिए उसने ऐसा किया था। इसके साथ ही वह महिला पुलिस को सॉरी बोलता हुआ नजर आया।
क्या बोलीं पुलिस अधिकारी -
सहायक पुलिस आयुक्त नंदग्राम उपासना पांडेय ने बताया कि "रात में सुरक्षा और महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया था, इसी दौरान यह मुठभेड़ हुई। उन्होंने कहा कि बदमाशों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा और कानून के मुताबिक सख्त कार्रवाई की जाएगी।"
महिला पुलिस टीम ने दिया बहादुरी का परिचय -
इस घटना के बाद इलाके में महिला पुलिस टीम की बहादुरी की चर्चा हो रही है। आमतौर पर मुठभेड़ की खबरें पुरुष पुलिस अधिकारियों से जुड़ी होती हैं, लेकिन इस बार महिला पुलिस टीम ने अपने साहस और त्वरित कार्रवाई से साबित कर दिया कि वे किसी से कम नहीं हैं। महिला पुलिसकर्मियों ने इस मुठभेड़ के दौरान अपनी बहादुरी का परिचय दिया। उन्होंने पेशेवर तरीके से जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाश को भागने नहीं दिया। इस घटना ने यह दिखा दिया है कि अब बदमाश महिला पुलिस से भी डरने लगे हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी के पुराने मामलों की जांच कर रही है और उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य बदमाशों की तलाश में जुट गई है।