UP News : अमरोहा में स्कूल वैन और पिकअप की टक्कर, टीचर और मासूम बच्ची की मौत, आधा दर्जन से अधिक घायल
अमरोहा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक शिक्षक और एक मासूम छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक स्कूली बच्चे और स्टाफ गंभीर रूप से घायल हो गए।

amroha
11:29 AM, July 18, 2025
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक शिक्षक और एक मासूम छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक स्कूली बच्चे और स्टाफ गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के मनौटा गांव के पास तब हुआ जब एक तेज़ रफ्तार स्कूल वैन और पिकअप वाहन में जबरदस्त टक्कर हो गई।
जानकारी के मुताबिक स्कूल वैन रोज़ की तरह बच्चों को स्कूल लेकर जा रही थी, तभी सामने से आ रही एक पिकअप ने वैन को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूल वैन के परखच्चे उड़ गए। वैन में कुल 12 लोग सवार थे, जिनमें अधिकतर स्कूली बच्चे और स्कूल स्टाफ शामिल थे।
इस हादसे में वैन में सवार एक टीचर और एक 5 वर्षीय छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों के शव बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें उच्च उपचार के लिए रेफर किया जा सकता है।
जांच में सामने आया है कि स्कूल वैन पर न तो स्कूल का नाम लिखा था और न ही किसी प्रकार की मान्यता या पहचान चिह्न। वैन प्राइवेट थी और रोज़ नियमों की अनदेखी कर बच्चों को स्कूल लाने-ले जाने का कार्य कर रही थी। प्रारंभिक जांच में लापरवाही का बड़ा मामला उजागर हुआ है।
फिलहाल हसनपुर कोतवाली पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वैन चालक और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही व गैर-कानूनी परिवहन के तहत केस दर्ज किए जाने की प्रक्रिया चल रही है।
हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने स्कूल और प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है।