ईडी ने चैतन्य बघेल को शराब-घोटाला मामले में किया गिरफ्तार
गिरफ्तारी कथित ₹2,100 करोड़ के शराब-घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के सिलसिले में की गई है। आरोप है कि चैतन्य इस बड़े घोटाले से मिलने वाले अवैध धन की प्राप्ति में शामिल थे।

chhattisgarh
1:59 PM, July 18, 2025
◆ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र हैं चैतन्य बघेल
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ईडी ने अरेस्ट कर लिया है. उन्हें भिलाई स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया ।
उपर्युक्त गिरफ्तारी कथित ₹2,100 करोड़ के शराब-घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के सिलसिले में की गई है। आरोप है कि चैतन्य इस बड़े घोटाले से मिलने वाले अवैध धन की प्राप्ति में शामिल थे। अभियोजकों का दावा है कि इसी मामले में पहले से कई अन्य आरोपियों पर भी कार्रवाई हो चुकी है ।
यह कार्रवाई भिलाई (दुर्ग) में सुबह की छापेमारी के दौरान की गई। ED की टीम ने चैतन्य के आवास को नव-साक्ष्यों के आधार पर तलाशी के बाद गिरफ्तारी की ।
कांग्रेस और बघेल परिवार ने इस गिरफ्तारी की निंदा की है, और इसे राजनीतिक प्रेरित कार्रवाई करार दिया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कई जगह विरोध जताया, तो भूपेश बघेल ने इसे न केवल एक "जन्मदिन का तोहफ़ा" बताया बल्कि इसे लोकतंत्र की अवहेलना भी करार दिया।
यह गिरफ्तारी छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल पैदा कर सकती है, क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री के परिवार का सदस्य सीधे जांच के घेरे में है। आगामी दिनों में इसकी राजनीतिक एवं कानूनी चुनौतियां देखने को मिल सकती हैं ।