UP News : सड़क हादसे में बाइक सवार तीन दोस्तो की मौत, कोहराम
एक ही बाइक पर सवार तीनों युवकों को देर रात एक अज्ञात वाहन ठोकर मारकर फरार हो गया । हादसे में तीनों दोस्तों में दो की मौके मौत हो गयी जबकि एक का इलाज के दौरान मौत हो गई ।
kushinagar
10:17 AM, January 6, 2025
कुशीनगर । बीती देर रात एक सड़क हादसे में बाइक सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई । एक ही बाइक पर सवार तीनों युवकों को देर रात एक अज्ञात वाहन ठोकर मारकर फरार हो गया । हादसे में तीनों दोस्तों में दो की मौके मौत हो गयी जबकि एक का इलाज के दौरान मौत हो गई । इस हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया ।
जानकारी के मुताबिक हनुमानगंज के बेलवनिया गांव के 22 वर्षीय आनंद कनोडिया अपने गांव के ही दोस्त 28 वर्षीय सूरज भारती व 30 संजीव हलदार उर्फ राजू बंगाली के साथ पनियहवा चौराहे पर बाइक से गए थे। देर रात पनियहवा पड़रौना हाईवे के रास्ते लौट रहे थे कि बीच बेलवनिया गांव के समीप स्थित चलंतवा पुल पर नेबुआ की ओर से पनियहवा की ओर जा रहे अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया और अंधेरे का फायदा उठाते हुए वाहन चालक मौके से फरार हो गया । राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जब तक पुलिस पहुंचती उसके पहले ही तीन दोस्तों में दो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल युवक
की इलाज के दौरान मौत हो गयी । चर्चा है कि तीनों हेलमेट पहने होते तो तीनों की जान बच सकती थी ।