Sonbhadra News : 110 केंद्रों पर प्रयोगात्मक परीक्षाओं की निगरानी करेंगे 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट
यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी तेज हो गई है। दो फरवरी से होने वाली प्रायोगिक परीक्षा के लिए विभाग ने सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात दिए हैं। इस दौरान कुल 110 केंद्रों पर प्रायोगिक परीक्षा होनी है, जिसकी......

sonbhadra
10:40 PM, January 22, 2026
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी तेज हो गई है। दो फरवरी से होने वाली प्रायोगिक परीक्षा के लिए विभाग ने सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात दिए हैं। इस दौरान कुल 110 केंद्रों पर प्रायोगिक परीक्षा होनी है, जिसकी निगरानी के लिए 12 मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। इन्हें परीक्षा के दौरान केंद्रों का भ्रमण कर पारदर्शी ढंग से परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं।
यूपी बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षा जिले में दूसरे चरण में दो फरवरी से होनी है। एक तरफ बोर्ड की ओर से परीक्षकों की ड्यूटी लगाई जा रही है तो दूसरी तरफ जिला स्तर पर भी तैयारी जोरों पर है। प्रायोगिक परीक्षा में अच्छे अंक पाने के लिए विद्यार्थी प्रयास कर रहे हैं, ताकि मेरिट सूची में वह बढ़त बना सकें। जिले में माध्यमिक विद्यालयों की संख्या 214 है। इसमें 110 को प्रायोगिक परीक्षा के लिए केंद्र बनाया गया है। संबंधित केंद्राध्यक्ष को परीक्षा से पहले सभी तैयारी पूरी करने को कहा गया है। परीक्षा की सीसीटीवी कैमरे से तो निगरानी होगी ही, सेक्टर मजिस्ट्रेट भी औचक निरीक्षण कर शुचिता का पालन सुनिश्चित कराएंगे। सभी खंड शिक्षा अधिकारी की अपने ब्लॉक क्षेत्र में ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा दो पशु चिकित्साधिकारियों को भी सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित करते हुए संबंधित क्षेत्र के विद्यालयों की सूची सौंपी गई है।
DIOS जयराम सिंह ने बताया कि "जिले में 110 केंद्रों पर प्रायोगिक परीक्षा होनी है। सभी केंद्रों के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगा दी गई है। परीक्षा कड़ी निगरानी में पारदर्शिता के साथ कराई जाएगी।"



