UP News : दिनदहाड़े डेढ़ साल की बच्ची का अपहरण, पुलिस जांच में जुटी
बदायूं में दिनदहाड़े डेढ़ साल की बच्ची का स्कूल के पास से अपहरण की वारदात सामने आई है। अपहरणकर्ता बच्ची को अटैना गंगा पुल से बच्ची को लेकर जनपद फरूखाबाद की तरफ भाग गए ।

budaun
12:09 AM, March 7, 2025
बदायूं में दिनदहाड़े डेढ़ साल की बच्ची का स्कूल के पास से अपहरण की वारदात सामने आई है। अपहरणकर्ता बच्ची को अटैना गंगा पुल से बच्ची को लेकर जनपद फरूखाबाद की तरफ भाग गए । वही घटना के बाद एसएसपी ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया है मामला दर्ज किया जा रहा है और एसपी सिटी, सीओ उझानी, एसओजी, सर्विलांस टीम सहित थाना पुलिस को घटना के खुलासे को लगाया गया है ।
उसहैत थाना क्षेत्र के कडडीनगला गांव में प्राथमिक स्कूल के बाहर बच्ची की माँ श्यामा देवी स्कूल के नल पर कपड़े धो रही थी । श्यामा के साथ उसकी डेढ़ साल की बेटी भी आ गई थी । श्यामा के कपड़े धोते समय बाइक सवार दो लोग आए और सरकारी नल से कपड़े धोने को लेकर मोबाइल से फ़ोटो खीचने लगे । बाइक सवार लोगो ने श्यामा को उलझाया और डेढ़ साल की बच्ची प्रभा को लेकर फरार हो गए । बच्ची की माँ समझ पाती और बाइक के पीछे भागी । बाइक सवार अपहरणकर्ताओं ने डेढ़ साल की बच्ची प्रभा को लेकर फरार हो गए । बताया जा रहा है कि अपहरण करता बच्ची को लेकर जनपद फर्रुखाबाद की तरफ भागे हैं और यह लोग बदायूं और उसहैत को जोड़ने वाले गंगा के अटैना पुल से फरार हो गए । घटना की जानकारी जैसे ही गांव में अपहरण की पहुंची तुरंत ही गांव वालों ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी वही इस घटना की जानकारी होने पर एसपी बृजेश कुमार सिंह ने एसपी सिटी, co शक्ति सिंह ,sog, सर्विलांस और थाना पुलिस को लगाया है एसएसपी का कहना है कि जल्दी घटना का खुलासा किया जाएगा । वहीं अपहरण होने के बाद मां का रो-रो कर बुरा हाल है।