UP News : मैनपुरी में भीषण सड़क हादसा, एक परिवार के 5 लोगों की मौत, एक घायल
मैनपुरी में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी । हादसे में मृत सभी लोग एक ही परिवार के थे ।

mainpuri
6:02 PM, August 1, 2025
मैनपुरी में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी । हादसे में मृत सभी लोग एक ही परिवार के थे । घटना की सूचना मिलते ही मौक पर पुलिस पहुंची और सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक किशनी थाना क्षेत्र के गांव हरिपुर कैथौली निवासी दीपक चौहान अपने परिवार के साथ एक बर्थडे पार्टी मनाने के बाद आगरा से छिबरामऊ अपनी कार से जा रहे थे, तभी बेवर थाना क्षेत्र के कानपुर रोड स्थित नगला ताल पर गाड़ी अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई । बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सवार पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि एक घायल हो गए ।
बताया जा रहा है कि इस सड़क हादसे में मरने वालों में दीपक चौहान, उनकी पत्नी और दो बेटियां व दीपक चौहान की बहन शामिल है । जबकि दीपक चौहान की छोटी बेटी आराध्या को बेहतर इलाज के लिए पीजीआई सैफई रेफर किया गया है ।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पांचो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया ।
इस भीषण सड़क हादसे की जानकारी लेने मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा जांच के आदेश दिए हैं । साथ ही एक घायल आराध्या का हाल-चाल जानने के लिए पुलिस अधीक्षक व एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह जिला अस्पताल पहुंचे । जहां घायल आराध्या की गंभीर हालात को देखते हुए पीजीआई सैफई रेफर कर दिया गया है।