Sonbhadra News : नाला पार करते समय बाइक सवार दो युवक बहे, तलाश जारी
जुगैल थाना अंतर्गत ग्राम भरहरी में बारिश के कारण पारसिदहवा नाला में पानी के तेज बहाव के कारण बाइक सवार दो युवक पानी में बह गए l

sonbhadra
8:28 PM, August 3, 2025
रविन्द्र पाठक (संवाददाता)
जुगैल (सोनभद्र) । स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम भरहरी में बारिश के कारण पारसिदहवा नाला में पानी के तेज बहाव के कारण बाइक सवार दो युवक पानी में बह गए l
जुगैल थाना के उपनिरीक्षक उमाशंकर गिरी ने बताया कि अंकित उपाध्याय पुत्र इंद्रजीत उपाध्याय 25 वर्ष एवं दिनेश पुत्र लालजी धोबी 24 वर्ष बाइक से घोरावल से जुगैल की तरफ़ जा रहे थे l बारिश होने के कारण ग्राम भरहरी में परसिदहवा नाला के ऊपर बनी पुलिया पर पानी का तेज बहाव था जिसका अंदाजा बाइक सवारों को नहीं लगा और दोनों पानी की तेज धारा में बह गए l
उपनिरीक्षक ने बताया कि जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी नागेश सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए एवं दोनों युवकों की तलाश जारी है l