UP News : अमेठी में एक ही परिवार के चार लोगों की गोली मारकर हत्या, सीएम ने दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के दिये निर्देश
नवरात्र के पहले दिन अमेठी जिले के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र में एक सनसनी खेज वारदात सामने आई है, जहां एक शिक्षक, उनकी पत्नी और दो मासूम बेटियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

amethi
12:06 AM, October 4, 2024
नवरात्र के पहले दिन अमेठी जिले के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र में एक सनसनी खेज वारदात सामने आई है, जहां एक शिक्षक, उनकी पत्नी और दो मासूम बेटियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना अहोरवा भवानी चौराहे के पास की बताई जा रही है ।
अमेठी में एक ही पवार के 4 लोगों की गोली मारकर जघन्य हत्या से पूरे जिले में सनसनी फैल गयी । 35 वर्षीय मृतक सुनील कुमार सहायक अध्यापक था जो कि कम्पोजिट विद्यालय पन्हौना में पढ़ाता था। और किराए के मकान में परिवार के साथ रहता थाब।
जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने घर में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है । मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात है और अपराधियों की पहचान के लिए प्रयास जारी हैं। हालांकि अभी इस हत्याकांड की प्रमुख वजह सामने नहीं आई है।घटना में शिक्षक उनकी पत्नी और दो मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर सभी बदमाश मौके से फरार हो गए। भीड़भाड़ वाले चौराहे पर सरेशाम हुई वारदात के बाद प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया और स्थानीय पुलिस के अलावा फॉरेंसिक और डॉग स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है।
घटना के बाद एसपी अनूप सिंह भी मौके पर मौजूद हैं। रेंज के आईजी प्रवीण कुमार और लखनऊ से पुलिस के कई बड़े अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
अमेठी में हुई घटना का सीएम योगी ने संज्ञान लिया है । घटना पर सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है । सीएम ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं ।