UP News : पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार को योगी सरकार में मिली बड़ी जिम्मेदारी, उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष नियुक्त
उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी रहे प्रशांत कुमार को योगी सरकार ने एक बड़ी व महत्व्पूर्ण प्रशासनिक जिम्मेदारी सौंपी है। रिटायरमेंट के छह महीने बाद उन्हें उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग का अध्यक्ष बने।

lucknow
1:16 PM, December 18, 2025
उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी रहे प्रशांत कुमार को योगी सरकार ने एक बड़ी व महत्व्पूर्ण प्रशासनिक जिम्मेदारी सौंपी है। रिटायरमेंट के करीब छह महीने बाद उन्हें उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। प्रशांत कुमार का कार्यकाल तीन साल का होगा और वे आयोग के दूसरे अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालेंगे। प्रशांत कुमार सीएम योगी के काफी भरोसेमंद अफसरों में माने जाते हैं।
अध्यक्ष पद खाली होने के कारण कई परीक्षा व इंटरव्यू नहीं हो पा रहे थे। ऐसे में प्रशांत कुमार की नियुक्ति होने के बाद अब माना जा रहा है कि भर्ती में तेजी आयेगी।
मूल रूप से बिहार के सीवान जिले के हथौड़ी गांव के रहने वाले प्रशांत कुमार का जन्म 16 मई 1965 को हुआ। पढ़ाई-लिखाई में शुरू से अव्वल रहे प्रशांत कुमार बेहद मेधावी रहे हैं। उनके पास तीन मास्टर डिग्री हैं। 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रशांत कुमार को शुरू में तमिलनाडु कैडर मिला था, लेकिन 1994 में निजी कारणों से उत्तर प्रदेश कैडर में ट्रांसफर कराया । उनकी पत्नी डिंपल वर्मा भी आईएएस अधिकारी रही हैं और वर्तमान में यूपी रेरा में सदस्य है।



