Sonbhadra News : स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है- डॉ मोनिषा कुलश्रेष्ठ
संस्कार युक्त शिक्षा देने वाली डीएवी पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, रिहंदनगर में सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव 'स्पर्धा' का समापन हो गया।

sonbhadra
9:37 AM, December 21, 2025
विजय कुमार पटेल (संवाददाता)
बीजपुर (सोनभद्र) । संस्कार युक्त शिक्षा देने वाली डीएवी पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, रिहंदनगर में सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव 'स्पर्धा' का समापन हो गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धन्वंतरि चिकित्सालय, एनटीपीसी, की मुख्य चिकित्साधिकारी, महाप्रबंधक डॉ मोनिषा कुलश्रेष्ठ रहीं। प्राचार्य राजकुमार ने वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। एनसीसी कैडेट्स अथर्व प्रताप सिंह, सूर्य प्रताप सिंह, ओम बाबू, अर्पित,आदित्य चौधरी, अंजली सिंह, खुशबू , तन्वी तिवारी ने मुख्य अतिथि को सलामी देते हुए आगवानी की। मुख्य अतिथि ने लंबी कूद के विजयी प्रतिभागी दयानंद सदन के आशीष गुप्ता, रोहित कुमार एवं हर्षित श्रीवास्तव को मेडल एवं सर्टिफिकेट प्रदान किया। वहीं बालिका वर्ग में बबिता,ऊषा एवं तृप्ति को पुरस्कृत किया गया। शाटपुट में बालक वर्ग में रामेश्वर, कृष्णा सिंह एवं शुभम कुमार तो बालिका वर्ग में आर्या यादव, तन्वी तिवारी एवं वंदना कुमारी को मेडल और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। मैथमेटिकल रेस में आरूष तिवारी, नीरज कुमार, ऋषभ शुक्ला, वेदिका यादव, नितिका त्रिपाठी, एवं अदिति राज पुरस्कार पाने में सफल रहे। रस्सी कूद में कशिश उपाध्याय एवं अनन्या को पुरस्कृत किया गया। विभिन्न प्रकार के खेलों में सौ से भी अधिक छात्र छात्राएं पुरस्कृत किए गए। बच्चों की माताओं को स्पून रेस में स्नेहलता पाटिदार को प्रथम, ऊषा गुप्ता एवं चंचल सिंह को द्वितीय तथा सुनीता, रेनु चौरसिया एवं सुमन लता को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विद्यालय की शिक्षिकाओं में श्रद्धा ठाकरे को प्रथम, अलीशा सिंह को द्वितीय एवं माधुरी यादव तथा बबिता कन्नौजिया को स्पून रेस में तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। दो दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव में अरविंद सदन को विजेता तथा श्रद्धानंद सदन को उपविजेता घोषित किया गया। अरविन्द सदन के हाऊस मास्टर डी सी शुक्ला, ज्योत्स्ना यादव, मीना सिंह, आमीर सुहैल ने विद्यार्थियों के साथ मुख्य अतिथि से सिल्ड प्राप्त किया । श्रद्धानंद सदन की हाऊस मिस्ट्रेस माधुरी यादव, एस पी तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव, स्मृति सिंह, अवधेश कुमार एवं अलीशा सिंह ने उपविजेता का सिल्ड प्राप्त किया। मुख्य अतिथि ने खेल ध्वज उतार कर प्राचार्य राजकुमार को सौंप दिया। तत्पश्चात महाप्रबंधक मुख्य चिकित्साधिकारी ने खेल उत्सव के समापन की घोषणा की। अपने उद्बोधन में डॉ मोनिषा कुलश्रेष्ठ ने विद्यार्थियों को बताया कि स्वस्थ शरीर में हीं स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। उन्होंने बताया कि खेल एक प्रकार की ट्रेनिंग है जो शरीर को स्वस्थ और मजबूत बनाते हुए टीम भावना के साथ आगे बढ़ना सिखाती है। उन्होंने कहा कि यहां के बच्चे अत्यंत अनुशासित एवं संस्कार युक्त हैं। मैं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूं। प्राचार्य राजकुमार ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया। सभी विद्यार्थियों एवं दर्शकों के द्वारा शांति पाठ कर वार्षिक खेलकूद उत्सव 'स्पर्धा' का समापन किया गया। इस अवसर पर डोडहर ग्राम प्रधान छत्रपाल, रजमिलान के प्रधान बदरी प्रसाद, अभिभावक प्रतिनिधि हरिओम मिश्रा, संदीप उपाध्याय के साथ सैकड़ों अभिभावक उपस्थित रहे। आज के कार्यक्रम का संचालन शैलजा यादव ने किया। इस उत्सव के कॉर्डिनेटर डॉ आर के झा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। वरिष्ठ शिक्षक विजय तिवारी, सीसीए कॉर्डिनेटर डॉ राजेश कुमार श्रीवास्तव एवं रंजना सिंह, खेल शिक्षक मनोज पाण्डेय, जय सिंह, समता सिंह, अरूण कुमार सिंह, हर्ष दुबे, शगुफ्ता सबनम, आकृति पांडे, सोनी कुमारी, मनीष विश्वकर्मा, सर्वेश श्रीवास्तव, नीरज गुप्ता, अनामिका त्रिपाठी, सौरभ कुमार, हरिश्चंद्र वर्मा आदि के साथ पूरा विद्यालय परिवार पूरे मनोयोग से शामिल रहा।



