UP News : यूपी में आतंक का खात्मा, सुल्तानपुर में एक लाख का इनामी और बुलंद शहर में 50 हजार का इनामी पुलिस मुठभेड़ में ढेर
यूपी में ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए 20/21 दिसम्बर की रात सुल्तानपुर व बुलंदशहर की पुलिस ने क्रमश: एक लाख व 50 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है।

sultanpur
8:22 PM, December 21, 2025
20/21 दिसम्बर की रात एसटीएफ को सूचना मिली कि जनपद सुल्तानपुर के हत्या के अभियोग में वांछित एवं एक लाख का इनामी अपराधी सिराज अहमद थाना गंगोह, जनपद सहारनपुर क्षेत्र में मौजूद है। इस सूचना पर की गई घेराबंदी के दौरान अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई, जिस पर पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्यवाही की। मुठभेड़ में अभियुक्त गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया ।
अभियुक्त सिराज के कब्जे से एक मोटरसाइकिल, 30 बोर व 32 बोर की दो पिस्टल, भारी मात्रा में जिंदा व खोखा कारतूस, चार मोबाइल फोन एवं अन्य सामान बरामद किए गए।
उल्लेखनीय है कि अभियुक्त सिराज अहमद के विरुद्ध हत्या, हत्या का प्रयास एवं रासुका सहित गंभीर धाराओं में 28 आपराधिक मुकदमे उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों एवं जनपदों में पंजीकृत होने की जानकारी अभी तक प्राप्त हुई है।
वहीं 20/21.12.2025 की रात्रि को बुलंदशहर के थाना कोतवाली देहात व थाना गुलावठी पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में ₹50,000/- के इनामी बदमाश के साथ मुठभेड़ हुई। जवाबी कार्यवाही में बदमाश आज़ाद उर्फ जुबैर उर्फ पीटर (35 वर्ष) घायल हुआ, जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित किया गया। मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है, जिसका उपचार जारी है। मृत बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा एवं एक बिना नम्बर की मोटरसाईकिल बरामद हुई है।
उल्लेखनीय है कि मृत बदमाश लूट व चोरी के मामलों में वांछित था तथा उसके विरुद्ध दिल्ली, उत्तराखंड सहित उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में करीब 47 अभियोग पंजीकृत थे।



