UP News : श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को कंटेनर ने मारी टक्कर, 10 श्रद्धालुओं की मौत, 43 घायल
बुलंदशहर में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी । इससे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। हादसे में मां-बेटे सहित 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई।

bulandshahr
9:47 PM, August 25, 2025
बुलंदशहर में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी । इससे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। हादसे में मां-बेटे सहित 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई।श्रद्धालु कासगंज से जाहरबीर (गोगाजी) के दर्शन के लिए राजस्थान के गोगामेड़ी जा रहे थे।
बता दें कि बुलंदशहर जिले में तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दो बच्चों सहित 10 लोगों की मौत हो गई और 43 अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना रविवार देर रात दो बजे के बाद बुलंदशहर-अलीगढ़ सीमा पर अरनिया बाईपास के पास उस समय हुई जब एक ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ट्रॉली पलट गई। बताया जा रहा है कि ‘‘ट्रैक्टर-ट्रॉली में 61 लोग सवार थे, जो कासगंज जिले के रफातपुर गांव से राजस्थान के जाहर पीर में तीर्थयात्रा के लिए जा रहे थे। घायलों को एक निजी अस्पताल सहित कई अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।