Sonbhadra News : एक अंगूठा नहीं लगाने से 2.34 लाख लोगों का राशन बंद
एक अंगूठा नहीं लगाने वाले 2.34 लाख लोगों का राशन बंद कर दिया गया। इन्होंने एक साल में ई-केवाईसी नहीं कराई। अब ई-केवाईसी कराने के बाद ही राशन वितरण किया जाएगा। इससे लाभार्थियों की परेशानी भी बढ़ गई....

जिला पूर्ति विभाग....
sonbhadra
9:20 PM, August 28, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । एक अंगूठा नहीं लगाने वाले 2.34 लाख लोगों का राशन बंद कर दिया गया। इन्होंने एक साल में ई-केवाईसी नहीं कराई। अब ई-केवाईसी कराने के बाद ही राशन वितरण किया जाएगा। इससे लाभार्थियों की परेशानी भी बढ़ गई, जो राशन डीलरों की दुकान पर ई-केवाईसी कराने के लिए पहुंचने लगे हैं।जिले में 12.77 लाख लाभार्थी पंजीकृत हैं। शासन ने एक साल पहले राशन कार्ड में दर्ज सभी लाभार्थियों की ई-केवाईसी कराने के निर्देश दिए लेकिन लाभार्थियों ने रुचि नहीं दिखाई। इसके बाद राशन की दुकानों पर लाभार्थियों की ई-केवाईसी कराने के आदेश जारी किए।
अब तक 84 प्रतिशत ने कराया ई-केवाईसी -
जिला आपूर्ति विभाग की तरफ से एक साल तक चलाए गए अभियान में 84 फीसदी लाभार्थियों ने मशीन में अंगूठा लगाकर ई-केवाईसी कराई है। अभी 16 फीसदी यानी 2.34 लाख लाभार्थियों ने ई-केवाईसी कराने में लापरवाही बरती, इसलिए 31 अगस्त तक ई-केवाईसी नहीं कराने वाले लाभार्थियों को वितरित होने वाला राशन शासन स्तर से तीन महीने के लिए रोक दिया गया। ई-केवाईसी कराए बिना नए सदस्य के हिस्से का खाद्यान्न उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। पूर्ति विभाग ने सभी पूर्ति निरीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं, वहीं उचित दर विक्रेताओं को भी अपने कार्डधारकों को इसकी जानकारी देने को कहा गया है।
जिला छोड़ने वाले लाभार्थियों का होगा सत्यापन -
जिले में ऐसे काफी लाभार्थी हैं, जो दूसरे जिलों और राज्यों में रहकर मजदूरी कर रहे हैं। ऐसे मजदूर कम समय ही बागपत जिले में रहते हैं, इसलिए जिला छोड़ने वाले लाभार्थियों का भी सत्यापन कराया जाएगा।
बगैर ई-केवाईसी के अगले माह से नहीं मिलेगा राशन -
जिला आपूर्ति अधिकारी ध्रुव गुप्ता ने बताया कि "जिन उपभोक्ताओं ने अब तक ई-केवाईसी नहीं कराया है, वे समय रहते अपने नजदीकी उचित दर विक्रेता से इसे पूरा करा लें। तय तिथि तक ई-केवाईसी न कराने वालों को अगले माह से खाद्यान्न नहीं मिल पाएगा। उन्होंने कहा कि शासन से आए आदेशों के मुताबिक राशनकार्ड धारकों की पात्रता श्रेणी (शून्य से पांच वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को छोड़कर) का ई-केवाईसी जरूरी है, ताकि वितरण प्रणाली में पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके। जिला पूर्ति अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि हाल ही में बने नए राशनकार्ड और जिन कार्डधारकों ने परिवार के नए सदस्य (यूनिट) जोड़े हैं, उनका भी ई-केवाईसी कराना आवश्यक है।"