UP News : यूपी की ब्यूरोक्रेसी में टॉप लेवल पर हुआ बदलाव
यूपी की ब्यूरोक्रेसी में टॉप लेवल पर हुआ बदलाव

lucknow
9:45 PM, September 18, 2025
लखनऊ ।
◆ यूपी की ब्यूरोक्रेसी में टॉप लेवल पर हुआ बदलाव
◆ कई बड़े आईएएस अफसरो के विभागों में हुआ परिवर्तन
◆ मुख्य सचिव के पास से आईडीसी का महत्वपूर्ण पद हटाया गया
◆ अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार को मिला आईडीसी का महत्वपूर्ण पद वही सीईओ यूपीडा, नागरिक उड्डयन समन्वय विभाग व परियोजना निदेशक यूपीडॉप के पद का अतिरिक्त प्रभार
◆ पार्थ सारथी सेन प्रमुख सचिव बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा बनाए गए
◆ अमृत अभिजात प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति धर्मार्थ कार्य
◆ नगर विकास के प्रमुख सचिव के पद पर भेजे गए पी गुरु प्रसाद
◆ संजय प्रसाद के पास से नागरिक उड्डयन का विभाग हटा, शेष यथावत रहेगा
◆ अनामिका सिंह आयुक्त खाद एवं रसद उत्तर प्रदेश
◆ भूपेंद्र एस चौधरी कमिश्नर बरेली बनाए गए
◆ अजय चौहान को वर्तमान पद के साथ सीईओ उपशा के पद का अतिरिक्त प्रभार
◆ आलोक कुमार 3 को प्रमुख सचिव भाषा राष्ट्रीय एकीकरण सामान्य प्रशासन हिंदी संस्थान के निदेशक से हटाकर नोडल अधिकारी जीरो पॉवर्टी उत्तर प्रदेश अभियान के पद का अतिरिक्त प्रभार
◆ मनीष चौहान को प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन भाषा एवं राष्ट्रीय एकीकरण सामान्य प्रशासन का चार्ज
◆ रणवीर प्रसाद को वर्तमान पद के साथ प्रमुख सचिव राजस्व विभाग का अतिरिक्त प्रभार
◆ अमित कुमार घोष को प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग का प्रभार
◆ मुकेश कुमार मेश्राम प्रमुख सचिव पशुपालन दुग्ध विकास एवं मत्स्य विभाग उत्तर प्रदेश का चार्ज