Sonbhadra News : हिन्दी पखवाड़ा अंतर्गत कर्मचारी वर्ग के लिए हिन्दी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
परियोजना में चल रहे हिन्दी पखवाड़े के अंतर्गत आज कर्मचारी वर्ग के लिए हिन्दी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया ।

sonbhadra
10:03 PM, September 18, 2025
विजय कुमार पटेल (संवाददाता)
बीजपूर (सोनभद्र) । परियोजना में चल रहे हिन्दी पखवाड़े के अंतर्गत आज कर्मचारी वर्ग के लिए हिन्दी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया । विदित हो कि भारत सरकार, गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग तथा एनटीपीसी केंद्रीय कार्यालय के निर्देशानुसार हिन्दी के प्रचार-प्रसार तथा लोगों में हिन्दी के प्रति रुझान बढ़ाने के उद्देश्य से रिहंद परियोजना में 14 से 29 सितंबर 2025 तक हिन्दी पखवाड़ा का आयोजन किया गया है ।
इस दौरान विभिन्न प्रकार की हिन्दी की रोचक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है । आज सम्पन्न हुए निबंध प्रतियोगिता के लिए विषय के रूप में केंद्र सरकार के कार्यालयों की भाषा के रूप में हिन्दी की भूमिका निर्धारित किया गया था।