UP News : जयरीनों को लेकर अजमेर जा रही बस ट्रक से टकराई, चार की मौत, दो दर्जन घायल
पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के हरदिया चौराहे पर बीती रात ट्रक और सवारी बस की जोरदार टक्कर हो गयी। जिसमें चार लोगों की मौत हो गयी जबकि इस हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

basti
11:25 AM, December 16, 2025
बस्ती। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के हरदिया चौराहे पर बीती रात ट्रक और सवारी बस की जोरदार टक्कर हो गयी। जिसमें चार लोगों की मौत हो गयी जबकि इस हादसे में लगभग दो दर्जन लोग घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात सिद्धार्थनगर से जायरिनों को लेकर अजमेर जा रही बस की पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के हरदिया चौराहे के पास ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई जिसमें बस ड्राइवर सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि घायल काफी देर तक वाहन में फंसे रहे ।



