Sonbhadra news : केंद्रीय विद्यालय संगठन का 63वाँ स्थापना दिवस मनाया गया धूमधाम
63वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं भव्यता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर मोहम्मद तौसीफउल्लाह अंसारी (DTM, ईस्ट सेंट्रल रेलवे, चोपन) रहे।

sonbhadra
10:27 AM, December 16, 2025
विनोद धर (संवाददाता)
सोनभद्र। चोपन स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में केंद्रीय विद्यालय संगठन का 63वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं भव्यता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर मोहम्मद तौसीफउल्लाह अंसारी (DTM, ईस्ट सेंट्रल रेलवे, चोपन) रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के स्वागत के साथ हुआ। विद्यालय के प्राचार्य श्री अमरनाथ जी ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए विद्यालय की शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक उपलब्धियों का उल्लेख किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें सेनसई किशन राज के निर्देशन में छात्राओं द्वारा प्रस्तुत आत्मरक्षा कौशल का प्रदर्शन विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।
मुख्य अतिथि डॉ. मोहम्मद तौसीफउल्लाह अंसारी ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे शिक्षा के साथ-साथ विविध गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर भाग लें। वहीं प्राचार्य श्री अमरनाथ जी ने विद्यार्थियों को निरंतर प्रगति और अनुशासन के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री अशोक कुमार वर्मा एवं श्रीमती मोहिनी गंगवार ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन श्री आलोक कुमार श्रीवास्तव जी द्वारा प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे, जिससे कार्यक्रम की गरिमा और भी बढ़ गई।



