UP News : कूड़ा डालने को लेकर विवाद में चली गोली, एक की मौत, एक गंभीर
कूड़ा डालने का विरोध करने पर दबंगों ने पहले मारपीट की और फिर फायरिंग कर दी। जिसमें एक युवक की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरा युवक गोली लगने की वजह से गंभीर रूप से घायल हो गया ।

mainpuri
6:02 PM, September 6, 2025
मैनपुरी । कूड़ा डालने का विरोध करने पर दबंगों ने पहले मारपीट की और फिर फायरिंग कर दी। जिसमें एक युवक की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरा युवक गोली लगने की वजह से गंभीर रूप से घायल हो गया । घायल युवक को सैफई हायर सेंटर रेफर किया गया है। घटना के बाद एसपी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है ।
वारदात सदर कोतवाली क्षेत्र के जगरूपपुर की शनिवार सुबह की है। पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह भूदेव के परिवार ने योगेंद्र सिंह के घर के दरवाजे पर कूड़ा डाल दिया था। जिसका योगेंद्र सिंह ने विरोध किया तो भूदेव और उनके पुत्र ने गाली-गलौज शुरू कर दी। फिर दोनों गुटों के लोग लाठी डंडे लेकर आमने सामने हो गए। विवाद इतना बढ़ गया कि भूदेव गुट के लोग फायरिंग करने लगे। जिसमें योगेंद्र सिंह (28) को गोली लग गयी और और मौके पर ही दम तोड़ दिया । जबकि गांव के प्रमोद के पुत्र समेत दो लोग घायल हो गए । घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां गंभीर हालत को देखते हुए एक घायल को सैफई रेफर किया गया । घटना के बाद आरोपी अपने पुत्रों के साथ फरार हो गया । गांव में दहशत का माहौल है। एसपी गणेश प्रसाद साहा पुलिस बल मौके के साथ मौके पर पहुंचे। आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को काफी देर उठने नहीं दिया। पुलिस अधिकारी ग्रामीणों को समझाने के बाद बड़ी मुश्किल से शव को मौके से उठाने दिया । साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें दबिश दे रही हैं।