UP News : कौशांबी में बड़ा हादसा, मिट्टी खोदते समय टीला ढहा, 5 लोगों की मौत, 4 घायल, सीएम ने लिया घटना का सज्ञान
कौशांबी में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। मिट्टी खोदते समय अचानक टीला ढह गया। हादसे में 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई। इनमें दो बच्चियां हैं। एक पुरुष समेत 4 गंभीर घायल हैं।

kaushambi
9:24 PM, April 28, 2025
कौशांबी में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। मिट्टी खोदते समय अचानक टीला ढह गया। हादसे में 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई। इनमें दो बच्चियां हैं। एक पुरुष समेत 4 गंभीर घायल हैं। सभी घायलों का मंझनपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। सीएम योगी ने हादसे का संज्ञान लिया है। परिजनों के प्रति शोक संवेंदना व्यक्त की है। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आथिक मदद दी जाएगी ।
जानकारी के अनुसार, टीकरडीह की रहने वाली 35 वर्षीय संगीता, 32 वर्षीय ममता, 35 वर्षीय कछरही, 14 वर्षीय उमा, 16 वर्षीय खुशी, 15 वर्षीय सुमन, 30 वर्षीय सुग्गन और 23 वर्षीय मैना देवी सुबह करीब 7:30 बजे घर की पुताई के लिए तालाब से मिट्टी खोद रही थीं । मिट्टी खोदते समय वे गहरे गड्ढे में चली गईं और अचानक टीला ढह गया। मलबे में दबने से सभी की हालत गंभीर हो गई ।
घटना की जानकारी के बाद डीएम मधुसूदन हुलगी और पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और हादसे के कारणों की जांच के आदेश दिए।