UP News : प्रतापगढ़ में नगर पालिका कार्यालय में एंटी करप्शन टीम ने लिपिक को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
प्रतापगढ़ में एंटी करप्शन टीम ने नगर पालिका कार्यालय में तैनात लिपिक प्रशांत को 87,500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

pratapgarh
9:44 PM, January 9, 2026
प्रतापगढ़ में एंटी करप्शन टीम ने नगर पालिका कार्यालय में तैनात लिपिक प्रशांत को 87,500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित नगर पालिका कार्यालय में की गई। इस गिरफ्तारी के बाद ढकवा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी (ईओ) के खिलाफ भी भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज किया गया है। लिपिक प्रशांत नगर पालिका में कार्यरत था और उसके पास ढकवा नगर पंचायत का भी प्रभार था। आरोप है कि उसने एक ठेकेदार से टेंडर का कार्य शुरू कराने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। ठेकेदार ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की, जिसके बाद टीम ने मामले का सत्यापन किया और जाल बिछाया पूर्व नियोजित योजना के तहत, ठेकेदार ने नगर पालिका कार्यालय में लिपिक प्रशांत को रिश्वत की रकम दी। इसी दौरान एंटी करप्शन टीम ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। टीम ने प्रशांत के पास से 87,500 रुपये बरामद किए। गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान मिले तथ्यों के आधार पर, ढकवा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी (ईओ) के खिलाफ भी भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि ईओ के निर्देश पर ही ठेकेदार से टेंडर के बदले रिश्वत की मांग की जा रही थी। इस मामले में दोनों की भूमिका सामने आने के बाद कानूनी कार्रवाई की जा रही है।जानकारी के अनुसार, लिपिक प्रशांत को कुछ समय पहले निलंबित किया गया था। निलंबन के बावजूद वह कार्यालय में काम कर रहा था और ठेके से जुड़े कार्यों में भी सक्रिय भूमिका निभा रहा था।



