Sonbhadra News : धान खरीद की समस्या को लेकर किसान-नौजवान संघर्ष मोर्चा ने क्रय नीति की प्रति जला जताया विरोध
आज किसानों की धान खरीद में हो रही समस्या को लेकर किसान नौजवान संघर्ष मोर्चा के संयोजक संदीप मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं विपणन कार्यालय पहुँच धान खरीद हेतु बनायी गयी सरकारी क्रय नीति की......

क्रय नीति की प्रति जलाते किसान-नौजवान संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ता.....
sonbhadra
10:53 PM, January 9, 2026
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । आज किसानों की धान खरीद में हो रही समस्या को लेकर किसान नौजवान संघर्ष मोर्चा के संयोजक संदीप मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं विपणन कार्यालय पहुँच धान खरीद हेतु बनायी गयी सरकारी क्रय नीति की प्रति जलाकर विरोध दर्ज कराया।
इस दौरान मोर्चा संयोजक संदीप मिश्रा ने कहा कि "यह सरकार पूरी तरह से अन्नदाताओं को लेकर संवेदनहीन हो चुकी है, वहीं सोनभद्र के सभी जनप्रतिनिधि किसानों के लिए मूकबधिर व दृष्टिबाधित बन चुके हैं। आज इस कडाके की ठण्ड में किसान अपनी उपज को लेकर क्रय केन्द्र पर उत्पीड़न का शिकार हो रहा है। वहीं राजनैतिक मंचों से सियासी लोग किसानों के कल्याण की खोखली बातें कर रहे है। उन्होंने कहा कि जिले में सरकारी रिकार्ड में चार मिट्रिक टन धान का उत्पादन होता है जबकि ख़रीद का लक्ष्य मात्र एक मिट्रिक टन निर्धारित किया गया है, जो अपने आप में किसानों के उत्पीड़न की कहानी कहता है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो किसानों का हित छोड़कर मिलरों से दोस्ती निभाने में मस्त हैं
इस दौरान गुड्डू पटेल, सर्वेश तिवारी, अतुल चौबे, आकाश चौहान, शत्रुघ्न बिंद, विजय चौहान, नागेंद्र मौर्य, दिनेश चेरो, आकाश, विनोद, अमन, प्रफुल्ल, बालगोविंद, पिन्टू सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।



